झारखंड की आवाज

Breaking News। Deoghar में बस और ट्रक में जोरदार टक्टर कई कांवरिया की हुई मौ"त। -

Breaking News। Deoghar में बस और ट्रक में जोरदार टक्टर कई कांवरिया की हुई मौ”त।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप एक बस जिसमें कांवरिया सवार थे ।

वहीं दूसरी तरफ से आ रही ट्रक में जोरदार टक्टर हो गई जिससे बस और ट्रक दोनों के फर्कचे उड़ गए। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है

घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार बस में सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वही दर्जनों से अधिक श्रद्धालु घायल हैं। घायलों को मोहनपुर सीएचसी ले जाया जा रहा है। स्थिति गंभीर होने पर देवघर अस्पताल (Deoghar Sadar Hospital) भेजा जा रहा है।

स्थानीय लोग और मोहनपुर थाना प्रभारी के साथ थाना की पुलिस भी राहत और बचाव कार्य ने जुटे हुए हैं।

Deoghar में Bus And Truck में जोरदार टक्टर मौके पर 6 कांवरियां की हुई मौ”त , कई गंभीर रूप से घायल

http://Deoghar में Bus And Truck में जोhttps://bkdnewsjharkhand.com/bus-and-truck-collide-in-deoghar-6-killed-many-injured/

1 thought on “Breaking News। Deoghar में बस और ट्रक में जोरदार टक्टर कई कांवरिया की हुई मौ”त।”

Leave a Comment