झारखंड की आवाज

झारखंड में एक साथ 24 अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज जानिए कहां का है मामला -

झारखंड में एक साथ 24 अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज जानिए कहां का है मामला

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हजारीबाग// झारखंड के हजारीबाग की पुलिस और अधिवक्ता के बीच का विवाद दिनों दिन गहराता ही जा रहा है। बीते दिनों कोर्ट परिसर में अधिवक्ता और पुलिस के बीच विवाद हुआ जिसके बाद पुलिस ने अधिवक्ता पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और पुलिस एसोशिएशन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तमाम पुलिस के जवाने के साथ बैठक कर एसपी से मिलकर कारवाही करवाने की बात कही थी। वही अब 23 नामजद अधिवक्ता और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला पुलिस के जवान मनोज कुजूर (उम्र 44 वर्ष) ने दर्ज कराया है। मनोज कुजूर लोरम्बा, थाना चैनपुर, जिला गुमला (झारखण्ड) का स्थायी निवासी है तथा वर्तमान में झारखण्ड पुलिस में हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर फरवरी 2024 से पदास्थापित है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कहा है कि फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला सामने आया जिसके बाद छापेमारी कर 4 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और कुछ आईडी कार्ड और स्कॉर्पियो बरामद किया गया था। लेकिन मुझे नहीं मालूम था इस फर्जी कांड में एक अधिवक्ता भी शामिल था । में सभी को लेकर कोर्ट पहुंचा तो वहां अधिवक्ताओं ने मेरे ऊपर हमला कर दिया।

कौन कौन सा धारा लगाया गया है…

भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 191(2), 190, 115(2), 126(2), 127(2), 132, 109(1),121(1)(2), 351(2)(3) , 352, 117(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम,1989 (संशोधन 2015, 2018) 3(1)(e), 3(1)(r), 3 (1) (s)

Leave a Reply