झारखंड की आवाज

Deoghar Baba Mandir Thana में सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के साथ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज -

Deoghar Baba Mandir Thana में सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के साथ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सांसद मनोज तिवारी कनिष्ककांत दूबे, शेषाद्री दूबे, मनोज तिवारी के सचिव एवं अभयानन्द झा एवं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया यह मामला कार्तिक नाथ ठाकुर के द्वारा दर्ज कराया गया। कार्तिक नाथ ठाकुर ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना में अपना एक लिखित आवेदन दिये जिसके आधार पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना काण्ड सं0-04/2025, दिनांक – 07.08.2025 धारा-52/54/ 565/7/ 59/61/125/ 127/132/135/189(1)(a)/190/ 195(1)/196(1)(b)/ 221/292/ 298/299/ 300 B.N.S – 2023 विरुद्ध निशिकांत दूबे, मनोज तिवारी, कनिष्ककांत दूबे, शेषाद्री दूबे, मनोज तिवारी के सचिव एवं अभयानन्द झा एवं अज्ञात दर्ज कर विधि – सम्मत कार्रवाई की जा रही है। लिखित आवेदन में कहा गया है कि 02.08.2025 को समय 08.45. से 09.00 PM बजे के बीच बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में जलार्पण बन्द होने तथा कांचाजल चढ़ाने के बाद उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा जबरन निकास द्वार से मंझलाखण्ड में प्रवेश कर गये। इस दौरान सुरक्षा डियूटी में तैनात पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। गर्भ गृह में तीर्थ पुरोहितों एवं पुजारी द्वारा मना करने के बावजुद भी मनोज तिवारी सांसद एवं उनके सचिव तथा अभयानन्द झा गर्भ गृह में प्रवेश कर गये जिससे धार्मिक परंपरा एवं आस्था को ठेस पहुँचा है। तथा सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किये। उक्त के संदर्भ में वादी द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना में उपरोक्त काण्ड दर्ज कराया गया।

1 thought on “Deoghar Baba Mandir Thana में सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के साथ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज”

  1. बिल्कुल सही….ये राजनीति का मैदान नहीं है जो नेता राजनीति करने लगे..ये महादेव को जल चढ़ाने गये थे कि अपना रुतबा दिखाने…भगवान के घर देर होता है अंधेर नहीं..बहुत जल्दी मेरे बाबा महादेव इनका इन्साफ करेंगे…

    Reply

Leave a Reply