
देवघर // पुलिस कप्तान अजीत पीटर डुंगडुंग ने अनुशासनहीनता, पद का दुरुपयोग और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में मधुपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार रवि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
गश्ती दल ने किया था गिरफ्तार , प्रभारी ने थाना से बाहर कर रहे थे पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मधुपुर थाना प्रभारी ने गस्ति दल से तीन साइबर आरोपियों को पकड़वाने के बाद थाना न ले जाकर, डाक बंगला मैदान जैसे सुनसान जगह पर रखने और उनके परिजनों से फोन कराकर रुपये मांगने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है। थाना प्रभारी पर आरोप है कि जब तीनों युवक को गश्ति दल ने पकड़ कर लाया तो प्रभारी ने उन तीनों के परिवार से पैसे लेकर छोड़ने को लेकर थाना के बाहर एक जगह पर सिविल ड्रेस में डील कर रहा है। सूत्रों की माने तो निलंबन आदेश में कहा गया है कि इंस्पेक्टर रवि का मुख्यालय अब पुलिस केंद्र, डाबरग्राम होगा। निलंबन अवधि में उन्हें केवल सामान्य जीवन-यापन भत्ता दिया जायेगा। झारखंड के देवघर में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। और यहां देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस लगातार छापेमारी करने पहुंचती है। साइबर क्राइम को रोकने के लिए देवघर पुलिस भी लगातार छापेमारी अभियान चला के आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। लेकिन इस प्रकार की भी बातें लगातार सामने आते रही हैं कि पुलिस निर्दोष को पकड़ कर जेल में डाल रही है और साइबर अपराधियों से पैसे लेकर छोड़ देती है। पुलिस अधीक्षक के मधुपुर थाना प्रभारी पर की गई कार्यवाही से लोगों में थोड़ी खुशी है ।