झारखंड की आवाज

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौ"त।Bkd News Jharkhand -

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौ”त।Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
घटना स्थल पर परिजनों से बातचित करते समाजसेवी चिरंजीवी यादव

देवघर // जिला के सारवां प्रखंड क्षेत्र के जियाखड़ा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय दिनेश वर्मा की करंट की चपेट में आने से मौ*त हो गई ।ग्रामीणों के अनुसार दिनेश अपने खेत की ओर जा रहा था तभी वहां 11 हजार हाईटेंशन तार हवा चलने के कारण बांस में सट गया जिसकी चपेट में आने से दिनेश वर्मा की मौके पर ही मौ*त हो गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह और युवा नेता चिरंजीव कुमार और ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया है। वहीं मृतक अपने पिछे एक लड़का एवं एक लड़की तथा पत्नी एवं माता पिता को छोड़ गया । घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं मौके पर उपस्थित युवा नेता चिरंजीव कुमार ने कहा की यह एक दुःख द घटना है। दिनेश वर्मा एक गरीब किसान था और घर में एक मात्र कमाने वाले सदस्य था और उनकी मृत्यु हो जाने से परिवार पुरी तरह से बिखर सा गया है। मृतक परिजनों को
सरकार के तरफ़ से मिलने वाला मुआवजा राशि को जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply