झारखंड की आवाज

हाईवा और ट्रेलर वाहन की भीषण टक्कर से लगी आग । Bkd News Jharkhand -

हाईवा और ट्रेलर वाहन की भीषण टक्कर से लगी आग । Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हजारीबाग // जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड कोनहरा खुर्द के समीप एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटी है। हाईवा और ट्रेलर वाहन की भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली और दोनों वाहन धू-धूकर जलने लगे। बताया जाता है की बरही के तरफ से ट्रेलर वाहन जा रही थी और बगोदर के तरफ से हाईवे वाहन बरही की ओर जा रही थी । इसी दौरान कोहनरा खुर्द जीटी रोड में घटना घटी है। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करते रहे।

बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिंदूरिया ने बताया कि यह दुर्घटना हाईवा और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुई है। टक्कर के तुरंत बाद हाईवा वाहन के चालक अपने वहां से बाहर निकलकर फरार हो गया। जबकि अन्य दो लोगों के वाहन के केबिन में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग इतनी विकराल है कि अंदर फंसे लोगों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई। वहीं इस घटना के कारण जीटी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आवागमन बाधित हो गया है।

Leave a Reply