देवघर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में सालों भर श्रद्धालुओं, पर्यटकों का आगमन होता है। ऐसे में सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत बजट होटल के निर्माण हेतु अंचल मोहनपुर अंतर्गत 01 एकड़ भूमि तीनघरा मौजा अंतर्गत चिन्हित किया गया है, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बजट होटल से आवासन में सुविधा हो। इसके अलावा जिला अंतर्गत कम बजट के होटल निर्माण का मुख्य उद्देश्य से है कि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को व्यावसायिक होटल की तुलना में किफायती और उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त बजट होटल मिलेगा।