साहेबगंज गृह मंत्रालय भारत के निर्देश पर 7 मई को शाम 4 बजे से 7:30 तक जिला के तीन स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध की स्थिति का मॉक ड्रील किया जायेगा।

जिसमे शाम 6:30 से 7:30 तक कई इलाकों में ब्लैक आउट होगा. जिस दरमियान उस एरिया में किसी प्रकार का लाइट नहीं जलेगा. इस सम्बन्ध में साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने प्रेस वार्ता कर बताया की आपात स्थिति में हम किस प्रकार व्यवहार करेंगे. उसकी जानकारी आम लोगो को दी जाएगी. इस मॉक ड्रील में पुलिस, अग्निशमान, हेल्थ, परिवहन, बिजली के अलावे कई विभाग शामिल होंगे. जो लोगो को आपात स्थिति में कैसा व्यवहार करना हैं ये बताएँगे. आपात सायरन किस प्रकार बजेंगे. साहिबगंज में यह मॉक ड्रील सकरीगली स्थित बंदरगाह, शहर के साहिबगंज कॉलेज के पास मुख्य मार्ग पर और साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर किया जायेगा. इस दौरान चिकित्सा से लेकर सभी विभाग अलर्ट मोड में रहेंगे. विधिवत रूप से सायरन बजाया जायेगा, शेड़ो कण्ट्रोल रूम बनाया जायेगा. वही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया की पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी साझा करेंगे. पुलिस के द्वारा आपात स्थिति में सिविल डिफेन्स कैसे काम करेंगे इन सारी बातो की जानकारी दी जाएगी. इस मॉक ड्रील में आम जानता की भागेदारी भी होंगी।