साहेबगंज बोरिया में बच्चा चोर के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मिलकर पिटाई कर दी। जिसमे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को गांव के ही जंगल में दफना दिया।

इसका खुलासा तब हुआ जब मृतक के भाई ने इसकी सुचना साहिबगंज पुलिस को दी। जिसके बाद आज मजिस्ट्रेट की उपस्तिथि में शव को बोरियो थाना क्षेत्र के असनबोना गांव के जंगल से क़ब्र खोद कर निकला गया। जिसकी पहचान रंजन सोनी पिता परमेश्वर साह, एकडारा शिवनारायणपुर थाना बुद्धूचक जिला भागलपुर बिहार के रूप में हुआ। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई राहुल कुमार बताते हैं की उनका भाई 26 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को अपने एकडारा स्थित घर से निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने तलाशी शुरू की तो उन्हें साहिबगंज में होने की सुचना मिली जिसके बाद वे लोग पुलिस को जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई. इधर इस पूरा मामला के सम्बन्ध में डी एस पी मुख्यालय विजय कुमार कुशवाहा ने बताया की बोरियो थाना क्षेत्र के असनबोना गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर शव छुपाने की जानकारी मिली इसके बाद बोरियो थाना पुलिस मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में क़ब्र से शव को निकलकर पोस्ट मर्डम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वही पुलिस इस मामले में 10 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डीएसपी ने बताया की असनबोना गांव में एक संदिग्ध को देखने के बाद गांव वालों ने इससे पूछा कौन हो तो मृतक ने बताया की हम मोती का हार बेचते हैं लेकिन उसके पास कोई हार नहीं था. जिसकारण गांव के युवक सब बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. जिसमे उक्त युवक की मौत हो गई. जिसके बाद सभी गांव वालों ने शव को छुपाने के लिए मिट्टी में दफना दिया. इस मामले में उनके भाई राहुल कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर कांड दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया।