झारखंड की आवाज

Deoghar Cyber Crime News। देवघर और दुमका जिला में छापेमारी कर कुल 13 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार -

Deoghar Cyber Crime News। देवघर और दुमका जिला में छापेमारी कर कुल 13 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने देवघर जिला और दुमका जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 13 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र और देवघर जिला के मोहनपुर देवीपुर मधुपुर पथरौल सारठ और कुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 13 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार । साइबर आरोपी के पास से 14 मोबाइल और 19 सिम कार्ड और 4 प्रतिबिंबित सिम को किया बरामद। देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और साइबर आरोपी की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नए नए हथकंडे अपना कर ठगी करने का काम करता था। कभी ऑनलाईन पैसा रिफंड के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर किसी से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का काम करता है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

राजा कुमार उम्र 19 वर्ष पिता विभुती मंडल सा० बांक थाना मोहनपुर जिला देवघर

सोहन कुमार मंडल उम्र 22 वर्ष पिता भेरो मंडल सा० बुढ़ीकुरा थाना तालझारी जिला दुमका

प्रशांत कुमार दास उम्र 21 वर्ष पिता सुभाष दास सा० दुमदुमी थाना चितरा जिला देवघर

गौतम कुमार यादव उम्र 21 वर्ष पिता बचनदेव यादव

टुनटुन कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पिता मुन्ना यादव

रमेश कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पिता स्व० सुरेन्द्र यादव तीनों सा० शिवनगर थाना मोहनपुर जिला देवघर

पवन दास उम्र 25 वर्ष पिता प्रमोद दास सा० गोबरशाला थाना पथरड्डा ओ०पी० ( सारठ) जिला देवघर

नकुल कुमार दास उम्र 21 वर्ष पिता समर दास सा० नवापतरो

सिकन्दर कुमार दास उम्र 24 वर्ष पिता सुधीर महरा सा० उपरडीह बरगुनिया थाना देवीपुर जिला देवघर

पप्पु कुमार दास उम्र 29 वर्ष पिता नरेश दास सा० रंगाटाँड़ थाना चन्द्रमनडी जिला जमुई वर्तमान नवापतरो थाना मधुपुर

फहद खान उम्र 28 वर्ष पिता गयाह अहमद सा० फुलवारी सरीफ पटना वर्तमान चाँदडीह थाना कुण्डा

सचिन दास उम्र 18 वर्ष पिता बास्की दास सा० कुण्डा जिला देवघर छोटु कुमार दास उम्र 19 वर्ष पिता रामदेव महरा सा० करैया थाना पथरड्डा ओ०पी० जिला देवघर ।

Leave a Comment