देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को हारोडीह गांव निवासी श्याम सुंदर यादव के 15 वर्षीय पुत्र कुंदन यादव का कुएं में स्नान के दौरान मौत हो गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन- चार युवक कुएं में स्नान कर रहा था नहाने के दौरान कुंदन की मौत हो गई। बच्चों ने उधर घटना की जानकारी ग्रामीण व परिजनों को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण देखने घटना स्थल पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पंपिंग सेट से पानी को सुखाकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है । पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों में चर्चाएं हैं कि नहाने के दौरान एक दूसरा युवक कुंदन के ऊपर कूदने से ही उनकी मौत हो गई है। पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर वरिष्ठ नेता भूतनाथ यादव, मुखिया रंजीत प्रधान, महावीर सेवा के संरक्षण विक्की कुमार, मुस्तफा अंसारी ने परिवार वालों को ढांढस बंधाया।