झारखंड की आवाज

Deoghar Crime News। देवघर में दिनदहाड़े चा"कू मारकर युवक की कर दी ह"त्या -

Deoghar Crime News। देवघर में दिनदहाड़े चा”कू मारकर युवक की कर दी ह”त्या

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर जिला के झौसागढ़ी विकास होटल के समीप बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे अपराधियों में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक का नाम कौशल कुमार बताया जा रहा है। कौशल का अपराधियों ने चाकू से मार कर ह”त्या कर दी । इस बाबत परिजनों ने बताया कि कौशल रात मैं यह कह कर गया था कि गणेश पूजा को लेकर तेहरी बनाए हैं । बस तेहरी खाकर आते हैं लेकिन रात में वह घर नहीं आया सुबह हम लोग खोजबीन कर रहे थे तभी फोन आया कि बेटा आपका घायल अवस्था में सदर अस्पताल में है । जब मैं अस्पताल पहुंची तो पुत्र को मृत पाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply