हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चमेली झरना में नहाने गए तीन युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई।

मृत युवक शिवम का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। घटना के बाद से इलाके में शोक और चिंता का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार, हजारीबाग शहर के शिवपुरी के तीन युवक शाम को चमेली झरना में घूमने के साथ साथ नहाने गए थे। इसी दौरान पानी के गहराई में एक युवक फंस गया और डूब गया। साथ गए अन्य साथी भी डर से वहां से भाग निकले और मृतक के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद से परिजन परेशान है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि शव को जल्द से जल्द खोजा जा सके। स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चमेली झरना पर्यटन का एक लोकप्रिय स्थल है, लेकिन सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण यहां इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।