झारखंड की आवाज

50 लाख की कीमत के 97 मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार -

50 लाख की कीमत के 97 मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

साहिबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। तीनपहाड़ थाना पुलिस ने तक़रीबन 50 लाख की कीमत के 97 मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसमे कई आई फोन एंड्रॉआइड मोबाइल शामिल हैं। राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की आज सुबह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली की एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल का बड़ा खेप तीनपहाड़ पहुँच रहा हैं और आज ही बेचने के फिराक में हैं। जिसके बाद एसडीपीओ राजमहल के नेतृत्व में एक छपामारी दल गठित कर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के धमधमिया के पास एंटी क्राइम चेकिंग लगाकर सभी वाहन की जांच शुरु की जिसमे एक युवक भारी संख्या में चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया।

जिनके पास कुल 97 मोबाइल जब्त किया गया। जिसमें आई फ़ोन 15 पीस, गूगल पिक्सल 01, वन प्लस 02, वीवो 14, रियल मी 15, मोटोरोला 07, ओप्पो 12, सैमसंग 11 सहित 97 पीस मोबाइल पकडे गए जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये बताये जा रहे हैं. पकडे गए युवक की पहचान तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बिक्रम कुमार के रूप मी हुई हैं। जो सभी मोबाइल को पश्चिम बंगाल के कालियाचक के रास्ते बांग्लादेश भेजनें की योजना थी। इस मामले में पुलिस ने तीनपहाड़ थाना के कांड संख्या 94/25 दर्ज कर पकडे गए युवक को जेल भेज दिया।

Leave a Reply