झारखंड की आवाज

4.50 करोड़ से बनेगा एकेडमिक भवन मंत्री डॉ इरफान ने रखा आधारशिला -

4.50 करोड़ से बनेगा एकेडमिक भवन मंत्री डॉ इरफान ने रखा आधारशिला

जामताड़ा जिला में उच्च शिक्षा के विकास को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मुहैया कराने को लेकर चाकरी स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में लगभग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से एकेडमिक भवन का आधारशिला रखा गया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने विधिवत नारियल फोड़कर एकेडमिक भवन का शिलान्यास किया। कॉलेज में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों के लिए बेहतर माहौल और पढ़ाई का स्थान देने का काम किया गया है। शिलान्यास के मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस परिसर में आदिवासी छात्र रहते हैं जो पढ़ने में काफी होनहार है। कई बार छात्रों ने इस बात की मांग रखी थी। जिसे देखते हुए एकेडमिक भवन दिया गया है। ताकि यहां के बच्चे बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सके।

इसके साथ-साथ पढ़ाई से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी इस भवन में होगी। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा और समाज के मुख्य धारा में इस समुदाय के छात्र आगे बढ़ेंगे और राज्य एवं देश के भविष्य को सवारेंगे।

Leave a Comment