झारखंड की आवाज

एसीबी की बड़ी कार्यवाही म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत लेते कर्मचारी को किया गिरफ्तार -

एसीबी की बड़ी कार्यवाही म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत लेते कर्मचारी को किया गिरफ्तार

लातेहार में म्यूटेशन के नाम पर 10 हजार रूपये रिश्वत लेते एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आवेदक संतोष कुमार, उम्र करीब 40 वर्ष, पिता श्याम किशोर साव, ग्राम–अम्बाकोठी, थाना + जिला – लातेहार के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया कि इनका जमीन जिसका खाता नम्बर 38, प्लॉट संख्या – 708 रकबा 80 डिसमील है का म्यूटेशन करवाने के लिए जब ये लातेहार अंचल गए तो वहाँ कर्मचारी सुशील कुमार के द्वारा जमीन के म्यूटेशन करने के एवज में 12,000 रू० (बारह हजार ) घूस की मांग की गई जब आवेदक के द्वारा अनुरोध किया गया तो आरोपी 10,000 ( दस हजार) रू० पर तैयार हो गये और बोले कि अगर पैसा आज देते है तो आज से ही काम शुरू कर देगे। आवेदक घूस देना नहीं चाहते थें इसलिए इनके द्वारा एक लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो पलामू को दिया गया। उक्त आवेदन में लगाये गये आरोप का आदेशानुसार सत्यापन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू के द्वारा किया गया। जिसमें आरोपी कर्मचारी सुशील कुमार लातेहार अंचल जिला – लातेहार के द्वारा आवेदक से जमीन के म्यूटेशन करने के एवज में 10,000 /- रू० रिश्वत मांगने की बात सत्य पायी गयी । तत्पश्चात् आवेदक के आवेदन एंव सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि०ब्यूरो, पलामू थाना काण्ड सं0-04 / 2025, दिनांक – 05.05.2025 धारा – 7 (a) P. C (Ammendment) Act 2018 पंजीकृत किया गया। और 06.05.2025 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू के धावादल के द्वारा दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में प्राथमिकी अभियुक्त सुशील कुमार, उम्र-लगभग 57 वर्ष, पिता स्व० राधा कृष्ण प्रसाद, ग्राम – बालुमाथ, पोo +थाना- बालूमाथ, जिला – लातेहार, स्थाई पता- ग्राम + पोo + थाना-चन्दवा, जिला लातेहार सम्प्रति राजस्व कर्मचारी, हल्का नं0-5, अंचल कार्यालय लातेहार, जिला – लातेहार को आवेदक संतोष कुमार से 10,000 /- (दस हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।’

Leave a Comment