झारखंड की आवाज

बेघर होने के बाद वर्षों से मुआवजा की आस लिए दर दर भटक रहा विस्थापित दिव्यांग -

बेघर होने के बाद वर्षों से मुआवजा की आस लिए दर दर भटक रहा विस्थापित दिव्यांग

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हजारीबाग में विस्थापन का दर्द कितना भयावह है इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है एक हंसता खेलता घर परिवार सब बिखेरने का दर्द उस पर पारितोषिक मुआवजा राशि का मिलना वर्षों तक दर दर भटकना विस्थापित के ज़ख्म को गहरा कर देता है उस पर दिव्यांग विस्थापित होना कितना मुश्किल है इसकी बानगी मंगलवार को उपायुक्त हजारीबाग के कार्यालय के बाहर देखने को मिला जब ग्राम पिपरा पोस्ट सिघरावां प्रखंड चौपारण के रहने वाले दिव्यांग राजेश राजेश कुमार मंगलवार को दोपहर एक बजे उपायुक्त हजारीबाग के कार्यालय से मुआवजा की आस लिए निराश लौटे उपायुक्त को दिये आवेदन में इन्होंने कहा है कि नेशनल हाईवे के 2 के चौड़ीकरण में इनकी भूमि का अधिग्रहण 2018 में किया गया तथा इनके आवास को भी तोड़ दिया जमीन का मुआवजा तो मिला लेकिन नेशनल हाईवे के कर्मचारियों की शिथिलता के कारण मकान का मुआवजा नहीं मिला सका इस मामले को उस समय के सांसद जयंत सिन्हा ने इस मामले को संज्ञान में लेकर एनएचआई को 2022 में पत्र लिखा उसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए लेकिन आज तक दिव्यांग को मुआवजा नहीं मिला पाया है अपने ही मकान का मुआवजा मांगने आज उपायुक्त से फरियाद लगानें लाचार दिव्यांग वापस लौट गया क्योंकि उपायुक्त कार्यालय से बाहर थे अब देखना होगा कि दिव्यांग विस्थापित को कब तक मुआवजा मिल पाता है यह संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली पर निर्भर करता है।

Leave a Comment