झारखंड की आवाज

प्रथम पाली की परीक्षा कराने के बाद शिक्षक स्कूल से निकल गए , विभाग ने लिया एक्शन -

प्रथम पाली की परीक्षा कराने के बाद शिक्षक स्कूल से निकल गए , विभाग ने लिया एक्शन

अनाधिकृत रूप से बिना सूचना के परीक्षा केन्द्र से अनुपस्थित रहने पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को भेजा नोटिस

देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मोहनपुर के दो सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भेजा नोटिस। सहायक शिक्षक सच्चिदानन्द यादव, और ममता कुमारी को नोटिस भेजा गया है। साथ ही एक दिन का वेतन रोकने की भी बात कही गई है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नोटिस में कहा गया है कि उपर्युक्त विषयक अंकित करना है, कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में आप वीक्षक के रूप में परीक्षा केन्द्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मोहनपुर में प्रतिनियुक्त है। केन्द्राधीक्षक, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मोहनपुर के पत्रांक 10 दिनांक 18.02. 2025 द्वारा यह सूचित किया गया है कि आप आज दिनांक 18.02.2025 को प्रथम पाली में वीक्षण कार्य करने के उपरान्त बिना सूचना के परीक्षा केन्द्र से अनुपस्थित है, जबकि द्वितीय पाली में भी इस केन्द्र में परीक्षा होना था । अतः आप अनाधिकृत रूप से परीक्षा केन्द्र से अनुपस्थित के संबंध में अपना-अपना स्पष्टीकरण केन्द्राधीक्षक के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करें,क्यों नहीं परीक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आप लोगों के विरूद्ध कानूनी / विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाय । तत्काल अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण दिनांक 18.02.2025 का वेतन स्थगित रखा जाता है।

Leave a Comment