
Bkd News Jharkhand Desk
पटना // इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात जेएमएम और पशुपति पारस को मिलेगी जगह बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है कभी भी चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में अब एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी सीट शेयरिंग को लेकर गुणा गणित करने में जुटे हैं। एक और जहां इंडिया गठबंधन एकजुट नजर आ रहे हैं वहीं एनडीए में बड़ी टूट नजर आ रही है। एनडीए में बीजेपी जेडीयू लोजपा (रामविलास पासवान) हम जैसी पार्टियां शामिल हैं। वही इंडिया गठबंधन में कांग्रेस राजद लेफ्ट सीपीआई माले, भीआईपी, जेएमएम और पशुपति पारस की लोजपा शामिल है।
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हुई बात
कांग्रेस ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया है उन सीटों को वो तेजस्वी यादव से मांग रहे हैं । साथ आज के पटना की बैठक से साफ है कि इंडिया गठबंधन में नए दल जेएमएम और पशुपति पारस की पार्टी भी शामिल बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने साफ किया कि अब गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस गुट भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि “बैठक बहुत सकारात्मक रही। अधिकांश सीटों पर फार्मूला तय हो गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस गुट को भी सीटें दी जाएंगी।
कांग्रेस का 70 सीटों का डिमांड 66 पर बन गई बात ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस इस बार 66 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। पार्टी ने 70 सीटों की मांग की थी लेकिन अंततः 66 सीटों पर सहमति बनने की बात कही जा रही है । पटना स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें सीटों पर अंतिम चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार राजद अपने कोटे से जेएमएम और पशुपति पारस को देंगे सीट ।
फिलहाल एनडीए में अपनी डफली अपना राग
अब एनडीए की बात कर लेते हैं। एनडीए में जेडीयू और लोजपा (रामविलास) कभी एक दूसरे को एक्सेप्ट नहीं करना चाहते हैं ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आप खुद लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान का बयान सुन लीजिए जेडीयू को क्या कहते हैं। वही हम पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी चिराग पासवान को नेता नहीं मानते हैं। ना चिराग पासवान जीतन राम मांझी को । बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह भी नीतीश कुमार को नेता नहीं मानते हैं तो कुल मिलाकर देखा जाए तो एनडीए में वो एक जुटता फिलहाल दिखाई नहीं पड़ रहा है। साथ ही सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन सभी अपना अपना दावा ठोकना शुरू कर दिया है।