मार्च के पहले सप्ताह में संगठन का किया जाएगा विस्तार: अध्यक्ष देवघर ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को शहरी क्षेत्र के नंदन पहाड़ स्थित सभागार में देवघर जिला कमिटी का चुनाव प्रदेश उपाध्यक्ष सह् चुनाव प्रभारी अभय पलिवार की अध्यक्षता में किया गया।

पिछले वर्ष में हुए कार्यों की समीक्षा के पश्चात कमिटी का पुनर्गठन किया गया । इस दौरान सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चमन कुमार और महासचिव बबलू साह चुना गया । बैठक बतौर चुनाव प्रभारी के रूप में पहुंचे अभय परिवार ने बताया कि पत्रकारों को आज के परिपेक्ष्य में संगठित रहने की नितांत आवश्यकता है। पत्रकार समाज में आइना की तरह काम करता है। लेकिन इस काम को करते समय में उन्हें बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए संगठन की जरूरत है। जिससे मुसीबत में संगठन पत्रकार का साथ दें वह अकेला न पड़े। संगठन की ओर से इस बार यह नियम बनाया गया है कि अब न्यूनतम सदस्यता शुल्क देय के साथ इसमें जुड़ना होगा। वहीं पत्रकार बीमा को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष चमन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है उस पर खरा उतरने का काम करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह तक संगठन विस्तार किया जाएगा । जिसमें दो उपाध्यक्ष, दो सचिव, एक प्रवक्ता एवं कार्यकारिणी समिति सदस्य शामिल हैं। मौके पर पत्रकार पप्पू भारती, शिवम मिश्रा , प्रशांत कुमार, केशव कुमार, कुंदन कुमार गुप्ता, सिकंदर कुमार ,रंजन कुमार , संजय प्रसाद , लालू कुमार, रोहित कुमार बरनवाल, विनोद कुमार, अरविंद यादव व अन्य मौजूद थे।