झारखंड की आवाज

मेला में भी सभी संबंधित विभाग और अधिकारी रहे 24×7 एक्टिव मोड में : उपायुक्त -

मेला में भी सभी संबंधित विभाग और अधिकारी रहे 24×7 एक्टिव मोड में : उपायुक्त

देवघर राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उपायुक्त ने बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार पार्क, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, शिवगंगा व मंदिर आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर रुटलाइन की तैयारियों, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए की गई तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देश किया किया सभी होल्डिंग पॉइंट्स, टेंट सिटी और श्रद्धालुओं हेतु तैयार रुटलाइन में अस्थाई टेंट, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने नजारत उपसमाहर्ता और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि बारिश को देखते हुए 24 घंटे मैन पावर प्रतिनियुक्त करे, ताकि मेला के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में विद्युतीकरण के कार्य को पुनः पूरी तरह से जांच करें, ताकि बारिश को मौसम में किसी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो।

Leave a Comment