झारखंड की आवाज

दोस्ती की मिसाल: जिंदगी से मौत तक निभाया साथ देवघर के दो दोस्त की ऐसी ही है कहानी… -

दोस्ती की मिसाल: जिंदगी से मौत तक निभाया साथ देवघर के दो दोस्त की ऐसी ही है कहानी…

देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र के मोदीबांध गांव में बुधवार को एक ऐसी घटना घटी कि पूरे गांव में चर्चा रही और दो दोस्तों की एक साथ मौत होने से मातम पसर गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोनों की चिता ने भी एक साथ आग पकड़ी। दरअसल, एक दोस्त केदार झा (82 वर्ष) की रांची में इलाज के क्रम में मौत की खबर जैसे ही परिजनों ने नीलकंठ झा उर्फ लीलू झा (80 वर्ष) को दी, वे एक पल के सोचने लगे और केदार झा के निधन की खबर सुनकर तीन घंटे के बाद ही नीलकंठ झा ने भी दम तोड़ा । सारठ अजय नदी घाट पर आमने- सामने हुआ अंतिम संस्कार ।

एक ही स्कूल में साथ साथ पढ़े और सुबह पेपर भी साथ में पढ़ते थे

करीब आठ दशक तक दोनों की दोस्ती गांव में बनी है मिसाल की मुद्रा में दिखते की बेहोश होकर। गिर पड़े, आनन-फानन में परिजन उन्हें सारठ सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर, केदार झा की अर्थी उठाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान नीलकंठ झा के निधन की खबर आते ही सभी अचंभित हो गये। दूसरी ही पल दूसरे अर्थी की तैयारी की गयी और ग्रामीणों ने दोनों के अर्थी को कंधा देकर अजय नदी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आठ दशक से दोनों की दोस्ती गांव में अनोखी मिसाल थी। वे लोग एक साथ हाईस्कूल की पढ़ाई की। हर रोज शाम को सारठ चौक पर साथ-साथ अखबर पढ़ते थे।

1 thought on “दोस्ती की मिसाल: जिंदगी से मौत तक निभाया साथ देवघर के दो दोस्त की ऐसी ही है कहानी…”

  1. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
    तोड़ेंगे दम मगर
    तेरा साथ न छोड़ेंगे…

    Reply

Leave a Comment