पाकुड़ के अमड़ापाड़ा अंतर्गत ताला टोला गांव में कुआं सफाई के दौरान कुआं घस जाने से एक व्यक्ति घंटों दबा रहा।

सेवा और स्वच्छता के संकल्प के साथ ताला टोला गाँव में जब ग्रामीणों ने वर्षों पुराने कुएं की सफाई का बीड़ा उठाया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह अभियान एक दर्दनाक हादसे में बदल जाएगा।गाँव के 45 वर्षीय लुकुश किस्कू अपने कुछ साथियों के साथ 90 के दशक में बने पत्थरों के बाउंड्री वाले एक पुराने कुएं की सफाई में जुटे थे। जैसे ही वह कुएं के अंदर उतरे, अचानक कुएं की दीवार का एक हिस्सा ढह गया और भारी पत्थरों के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग सात घंटे के अथक प्रयासों के बाद जेसीबी की मदद से लुकुश किस्कू को बाहर निकाला गया…. फिलहाल उनकी ईलाज सीएससी अमड़ापाड़ा में चल रही है ….