झारखंड की आवाज

कुआं सफाई के दौरान धंसा पुराना कुआं, घंटों दबा रहा व्यक्ति -

कुआं सफाई के दौरान धंसा पुराना कुआं, घंटों दबा रहा व्यक्ति

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा अंतर्गत ताला टोला गांव में कुआं सफाई के दौरान कुआं घस जाने से एक व्यक्ति घंटों दबा रहा।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सेवा और स्वच्छता के संकल्प के साथ ताला टोला गाँव में जब ग्रामीणों ने वर्षों पुराने कुएं की सफाई का बीड़ा उठाया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह अभियान एक दर्दनाक हादसे में बदल जाएगा।गाँव के 45 वर्षीय लुकुश किस्कू अपने कुछ साथियों के साथ 90 के दशक में बने पत्थरों के बाउंड्री वाले एक पुराने कुएं की सफाई में जुटे थे। जैसे ही वह कुएं के अंदर उतरे, अचानक कुएं की दीवार का एक हिस्सा ढह गया और भारी पत्थरों के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग सात घंटे के अथक प्रयासों के बाद जेसीबी की मदद से लुकुश किस्कू को बाहर निकाला गया…. फिलहाल उनकी ईलाज सीएससी अमड़ापाड़ा में चल रही है ….

Leave a Comment