झारखंड की आवाज

सोनारी एयरपोर्ट पर विमान लैंड करते समय हुआ हादसा बाल बाल बच्चे यात्री -

सोनारी एयरपोर्ट पर विमान लैंड करते समय हुआ हादसा बाल बाल बच्चे यात्री

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jamshedpur News जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर देर शाम अफरा-तफरी मच गई, भुवनेश्वर से जमशेदपुर लौटा इंडिया वन एयर का विमान रनवे से फिसलकर घास में उतर गया। इसमें चालक दल के दो सदस्यों के अलावा नौ यात्री सवार थे। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और सभी यात्रियों को सकृशल बाहर निकाला घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आयीं, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर से लौटा विमान सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। बारिश की वजह से रनवे गीला था, जिसके कारण विमान रनवे से फिसलकर घास पर पहुच गया, चालक दल की तत्परता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, हलाकि घटना के बाद विमान की सुरक्षा की लेकर फिर से कई सवाल उठने लगे हैं। एएआइ और एएआइबी की टीम ने ली जानकारी, घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया ( एएआइ) और विमान हादसे की जांच करने वाली भारतीय विमान दुघटना जांच ब्यूरो ( एएआइबी) की टीम आज को एयरपोर्टं पहुंचेगी l

Leave a Comment