लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के एरिया कमांडर मुरारी भुइयां उर्फ छोटू गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक लातेहार कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया। सूचना थी कि JJMP के सक्रिय उग्रवादी कटिया जंगल के पास एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।DIG ऑप्स रेंज पलामू पंकज कुमार के निर्देश पर RFT पलामू CRPF और बरवाडीह अनुमंडल पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिया जंगल में साइनबोर्ड के पास दबिश दी। पुलिस को देखते ही उग्रवादी अपने हथियार और सामान लेकर भागने लगे। हालांकि, पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए एरिया कमांडर मुरारी भुइयां को धर दबोचा।अन्य उग्रवादी भागने में हुए सफलमुरारी भुइयां से पूछताछ में पता चला कि भागने वालों में JJMP के सब-जोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, विजय यादव, ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी, और कैडर सदस्य बुतरू भुइयां उर्फ छोटू शामिल थे। पकड़े गए उग्रवादी ने बताया कि उसने भागते समय अपना हथियार बुतरू भुइयां को सौंप दिया था।अपराधों में शामिल होने की बात कबूलीमुरारी भुइयां ने खुलासा किया कि JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा के निर्देश पर वह अपने दस्ता के साथ लातेहार और पलामू जिलों में ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग, और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। उसने बोकाखाड़ (लातेहार) और हेरहंज में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है।गिरफ्तार उग्रवादी का परिचय:नाम: मुरारी भुइयां उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पूउम्र: 35 वर्षपिता का नाम: स्व. जगदीश भुइयांपता: बसरिया कलां, थाना चैनपुर, जिला पलामूछापामारी दल के सदस्य:1. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, छिपादोहर थाना2. इंस्पेक्टर सुभाष दास, QAT of RFT पलामू CRPF (झारखंड)3. पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार राव, छिपादोहर थाना4. पुलिस अवर निरीक्षक विकासेंदु त्रिपाठी, छिपादोहर थाना5. IRB-04 सैट-137 सशस्त्र बल, छिपादोहर थानाअपराधिक इतिहास:मुरारी भुइयां पहले भी कई मामलों में वांछित था। उस पर छिपादोहर थाना कांड संख्या 04/24, दिनांक 16.02.2024 के तहत आर्म्स एक्ट और CLA एक्ट की धाराएं दर्ज हैं। लातेहार पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने छापामारी दल की तत्परता और साहस की सराहना की है।