दुमका पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पिछले 2-3 दिनों से दुमका में यह अफवाह फैली हुई है कि रात्री में बच्चा चोर / पशु चोर गाँव में आने वाले हैं।

इस अफवाह के कारण लोग डरे हुए हैं और इससे बचने के ग्रामीण लाठी-डंडे, तीर-कमान, टॉर्च के साथ पहरा दे रहे हैं। रास्ते से गुजरने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति को चोर समझकर बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है, जो बिल्कुल गैरकानूनी है।
पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार की अपील 👇👇👇
एसपी ने बताया कि सभी जगह पुलिस पेट्रोलिंग घुम रही है। फिर भी इस तरह की घटना सामने आती है तो 112 नंबर पर पुलिस को यथाशीघ्र सूचित करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ना ध्यान दें ना ही फैला। दुमका पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उल्लंघन करने वाले ग्रुपएडमिन /लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को भडक़ाने/ अप्रमाणिक जानकारी / भ्रामक मैसेज/तस्वीर/वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया यथा-twitter (X)/ Facebook/ Instagram/Youtube/Reels आदि पर पोस्ट/अपलोड/शेयर ना करें। दुमका जिला में सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब डायल 112 पर या नजदीकी थाना और ओ0पी0 को दें।