कोलकाता झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश – विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स , उद्यमियों एवं निवेशकों को किया संबोधित। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था सीएम हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर है।

सीएम ने कहा कि आज मुझे बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। और निश्चित रूप से मुझे बहुत सारी चीजें यहां समझने को मिलेगी तथा जितने मेहमान यहां देश-विदेश से आये हैं उन सभी के साथ भी मुलाकात करने का मौका मिलेगा। बंगाल और झारखण्ड का साझा इतिहास, विरासत और परंपरा रही है। दोनों राज्यों में बहुत सारी समानता ऐसी है कि समझ पाना कठिन हो जाता है कि झारखण्ड और बंगाल में फर्क क्या है।

झारखण्ड में एमएसएमई, टूरिज्म, माइनिंग, सोलर, टेक्सटाइल आदि क्षेत्रों में बहुत संभावनाएं हैं। आने वाले दिनों में पूर्वी भारत में आर्थिक विकास को गति देने के लिए ममता दीदी के साथ झारखण्ड आगे बढ़ने का सार्थक प्रयास करेगा। आप सभी का झारखण्ड में हार्दिक स्वागत है, जोहार।