जमशेदपुर मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर में एनकाउंटर में ढेर।

10 हत्या का मामला दर्ज था, और ढ़ाई लाख का इस पर इनाम था। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झारखंड पुलिस के सहयोग से एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी और मुख्तार अंसारी गैंग के मुख्य शूटर अनुज कनौजिया को जमशेदपुर के गोविंदपुर इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया।

अनुज पर हत्या, लूट, फिरौती और रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं। वहीं डीके साही उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अधिकारी हैं, जिसे हाँथ में गोली लगी हैं जो घायल हैं जिसे टीएमएच अस्पताल में इलाजरत है। उत्तर प्रदेश एस्टीएफ के अधिकारी डीके साही ने कहा कि अनुज कनोजिया पर कई संगीन आरोप थे ।
और इस पर ढ़ाई लाख इनाम था, जिसको हम लोगों ने कई दिनों से तलाश कर रहे थे, दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थें, 10 हत्या के मुकदमे भी दर्ज थें आदि कई बातें कही।