नीतीश ने राष्ट्रगान का किया अपमान, राजद ने कहा नहीं सहेगा हिंदुस्तान
बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीना शेष बचे हुए हैं।
बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ है और नीतीश कुमार सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं और अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है।
प्रशांत किशोर के बाद कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शुरू की यात्रा
सबसे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने 5 जनवरी से कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत किया और विभिन्न जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिला। उसके बाद प्रशांत किशोर ने यात्रा शुरू किया और फिर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी यात्रा शुरू की है। साथ ही कांग्रेस ने बिहार प्रभारी अखिलेश सिंह को हटा कर राजेश कुमार को बना दिया है। बताया जाता है कि अखिलेश सिंह का लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से अच्छे संबंध थे वहीं नए प्रभारी राजेश कुमार ने अभी तक राजद नेता से कोई मुलाकात नहीं की है।
तेजस्वी क्यों कांग्रेस को खटक रही है ?
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक सर्वे ने सबसे अधिक कांग्रेस को बेचैन किया है । सर्वे में मुख्यमंत्री के रूप में 44% के साथ तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने अपनी पहली पसंद बताया वही नीतीश कुमार वर्तमान में मुख्यमंत्री होते हुए भी उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है और महज 35 प्रतिशत लोगों ने सीएम के रूप में अपनी पसंद बताया है। इस सर्वे में चिराज पासवान को मात्र 7 % पप्पु यादव और पुष्पम प्रिया को 1 % लोगों ने सीएम के रूप में पसंद किया है।
पप्पु यादव के बयान से राजद कांग्रेस में आएगी दरार ?
पप्पु यादव ने अपनी पार्टी का विलय कर कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लगे और सांसद भी बने।
लेकिन नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के अपमान को लेकर जिस तरह से राजद सड़क से लेकर सदन तक नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी के नेता पप्पु यादव ने नीतीश कुमार का बचाव किया और इसे मामूली भूल बताया और उन्होंने उल्टे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ही सवाल पूछ दिया । पप्पु यादव ने कहा कि उम्र होने पर भूल किससे नहीं होती है। नीतीश कुमार से भी मामूली भूल हुई है। वही कांग्रेस पार्टी की और से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल बिहार के पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजीबोग़रीब हरकते करने लगे जिसे देखकर सभी हैरान हो गए।
वही जब यह वीडियो वायरल हुआ तो राष्ट्रगान के अपमान को लेकर देश भर के लोगों में नीतीश कुमार के गुस्सा फूट उठा। लोगों ने नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग करने लगे। वही बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने इसे प्रमुखता से उठाया और पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री का राष्ट्रगान के समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री जिस तरह से हाथों को हिला रहे हैं, यह राष्ट्रगान का अपमान है।
नीतीश कुमार ने पहले राष्ट्रगान रुकवाया और पहले घूम कर आते हैं
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान शुरू होते ही नीतीश कुमार ने पहले इसे रुकवाया और कहा कि पहले घूमकर आते हैं। फिर जब जब दोबारा राष्ट्रगान शुरू हुआ, तो नीतीश कुमार अभिवादन करते रहे और फिर बीच में हंसने लगे। राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे और अपने पास खड़े एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत करने लगे । आई ए एस अधिकारी ने कई बार मना किया फिर भी नीतीश कुमार नहीं रुके और लगातार इस तरह की हरकते करते रहे ।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए। इस मौके पर उनके साथ मंच पर कई मंत्री और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे, लेकिन उनकी इस हरकत ने सभी को हैरान कर दिया।