झारखंड की आवाज

हजारीबाग कचहरी परिसर में चला बुल्डोजर दुकानदारों ने किया विरोध -Bkd News Jharkhand -

हजारीबाग कचहरी परिसर में चला बुल्डोजर दुकानदारों ने किया विरोध -Bkd News Jharkhand

Hazaribag कचहरी परिसर में खास महाल ‌द्वारा आवंटित दुकान चला रहे दुकानदारों ने कहा है कि, अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कई वर्षों से करते आ रहे हैं और खास महाल की नियमित रुप से राजस्व अदा कर रहे हैं। सभी दुकानदारों के पास वर्तमान समय तक अद्‌यतन रसीद प्राप्त है ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस संदर्भ में दुकानदारों ने कहा है कि हजारीबाग बार के अधिवक्ताओं द्वारा पिछले कुछ दिनों से हमे धमका रहे हैं कि तुम सभी अपने अपने दुकान खाली कर दो वरना अंजाम बुरा होगा। इस संदर्भ में दिनांक 8/7/25 को उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है, उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि आप सबों को आवंटित दुकानों को कोई कुछ नहीं कर सकता है, परन्तु रविवार को जेसीबी मशीन लगाकर वकालत खाना को तोड़ दिया गया है तथा अधिवक्ताओं द्वारा हम सबों को धमकी दिया जा रहा है कि कब तक दुकान में बैठोगे रात बिरात को दुकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा इससे हम सभी दुकानदारों में भय व्याप्त है। हमलोगों के बाप दादा भी सरकारी राजस्व लगातार देते आए हैं हमलोगों के जिविकोपार्जन का यही साधना है दुकान से बेदखल होने के बाद हम सभी रोड पर आ जायेंगे। इस संदर्भ में जिला न्यायाधीश रंजीत कुमार ने कहा है कि न्यायालय के कार्यों में सभी का सहयोग प्राप्त होता है भवन-निर्माण विभाग द्वारा नया भवन आवंटित हुआ है जिसका निर्माण किया जाना है लेकिन किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी ।

Leave a Comment