Hazaribag कचहरी परिसर में खास महाल द्वारा आवंटित दुकान चला रहे दुकानदारों ने कहा है कि, अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कई वर्षों से करते आ रहे हैं और खास महाल की नियमित रुप से राजस्व अदा कर रहे हैं। सभी दुकानदारों के पास वर्तमान समय तक अद्यतन रसीद प्राप्त है ।

इस संदर्भ में दुकानदारों ने कहा है कि हजारीबाग बार के अधिवक्ताओं द्वारा पिछले कुछ दिनों से हमे धमका रहे हैं कि तुम सभी अपने अपने दुकान खाली कर दो वरना अंजाम बुरा होगा। इस संदर्भ में दिनांक 8/7/25 को उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है, उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि आप सबों को आवंटित दुकानों को कोई कुछ नहीं कर सकता है, परन्तु रविवार को जेसीबी मशीन लगाकर वकालत खाना को तोड़ दिया गया है तथा अधिवक्ताओं द्वारा हम सबों को धमकी दिया जा रहा है कि कब तक दुकान में बैठोगे रात बिरात को दुकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा इससे हम सभी दुकानदारों में भय व्याप्त है। हमलोगों के बाप दादा भी सरकारी राजस्व लगातार देते आए हैं हमलोगों के जिविकोपार्जन का यही साधना है दुकान से बेदखल होने के बाद हम सभी रोड पर आ जायेंगे। इस संदर्भ में जिला न्यायाधीश रंजीत कुमार ने कहा है कि न्यायालय के कार्यों में सभी का सहयोग प्राप्त होता है भवन-निर्माण विभाग द्वारा नया भवन आवंटित हुआ है जिसका निर्माण किया जाना है लेकिन किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी ।