
Deoghar Breaking News। देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप गोड्डा देवघर मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह एक बस जिसका नंबर Jh15H 6357 है। देवघर के सुरेंद्र नाथ झा के नाम से बस का रजिस्ट्रेशन है । जिसमें कांवरियां सवार थे । कांवरियां सवार बस और एक ट्रक में जोरदार टक्टर हो गई जिससे मौके पर ही 6 कांवरियां की मौत हो गई।

वही दर्जनों से अधिक श्रद्धालुओं घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन को दी गई ।
जिसके बाद दल बल के साथ प्रियरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और फिर इसकी जांच मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी और सभी ने मिलकर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से मोहनपुर सीएचसी भेजा ।

मोहनपुर सीएचसी से देवघर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। जिस श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल सभी शव को देवघर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। और घायलों का भी इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो 20 से भी अधिक श्रद्धालुओं बुरी तरह से घायल है।