झारखंड की आवाज

देवघर के बाघमारा ISBT से बस का परिचालन शुरू जिला प्रशासन ने तय किया भाड़ा -

देवघर के बाघमारा ISBT से बस का परिचालन शुरू जिला प्रशासन ने तय किया भाड़ा

देवघर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बस का परिचालन शुरू हो गया है। देवघर जिला प्रशासन ने 10 अप्रैल से बाघमारा से बसों का परिचालन शुरू किया और पहली बस बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से बिहार के सुल्तानगंज के लिए कैलाशपति बस कंपनी की बस चली ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिला प्रशासन ने बताया कि यह बस स्टैंड देवघर शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इंटर स्टेट बस स्टैंड को यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और यात्रियों को एक सुखद अनुभव भी प्रदान करेगा। देवघर के बाघमारा स्थित आईएसबीटी से झारखंड के अलावा अन्य प्रदेशों के कई शहरों के लिए सीधी बसें चलेंगी जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

जिला प्रशासन ने भाड़ा किया तय

देवघर शहर से बस स्टैंड को हटाए जाने के बाद मनमाने ढंग से भाड़ा वसूलने की बात सामने आ रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने भाड़ा को तय कर दिया है और अत्यधिक किराया लिए जाने पर सख्त कार्यवाही का भी आदेश दिया है।

कहां से कितना भाड़ा का है प्रस्ताव

प्राइवेट बस स्टैंड से जसीडीह बस स्टैंड 20 रुपया रिजर्व करने पर 150 रुपया

जसीडीह बस स्टैंड से आइएसबीटी बाघमारा 25 रुपये रिजर्व करने पर 200 रुपया

प्राइवेट बस स्टैंड से आइएसबीटी बाघमारा 15 रुपये रिजर्व करने पर 100

प्राइवेट बस स्टैंड से बैद्यनाथपुर 10 रुपये रिजर्व करने पर 50 रुपये

प्राइवेट बस स्टैंड से कुंडा मोड़ 10 रुपये रिजर्व करने पर 50 रुपये

प्राइवेट बस स्टैंड से देवसंघ 10 रुपये रिजर्व करने पर 50 रुपये

प्राइवेट बस स्टैंड से सत्संग चौक 10 रुपये रिजर्व करने पर 50 रुपये

प्राइवेट बस स्टैंड से भुरभुरा 10 रुपये रिजर्व करने पर 50 रुपये

जिला प्रशासन के तय प्रस्ताव के अनुसार अधिकतम भाड़ा 25 रुपये प्रति व्यक्ति तथा रिजर्व के लिए 200 रुपया तय किया गया है। इसमें टोटो, ऑटो और मैजिक तीनों को शामिल किया गया है। यह किराया आने और जाने के लिए एक समान तय किया गया है।

Leave a Comment