झारखंड की आवाज

10 अप्रैल से बाघमारा स्तिथ ISBT से होगा बसों का संचालन : उपायुक्त -

10 अप्रैल से बाघमारा स्तिथ ISBT से होगा बसों का संचालन : उपायुक्त

देवघर उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शहरी परिवहन व सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक संपन्न हुई।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा बैठक में आमजनों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अप्रैल से बाघमारा स्तिथ नए ISBT (बस स्टैंड) में सुचारू रूप से बसों के परिचालन सुनिश्चित करने का निदेश नगर आयुक्त व जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके अलावा नए ISBT (बस स्टैंड) में आमजनों की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में लोगों को बड़ी सवारी गाड़ियों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या को झेलना पड़ता है, लेकिन अब आमजनों को इस समस्या का स्थाई निजात मिल जाएगा। साथ ही 20 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 42 करोड़ खर्च हुए है। देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड के सबसे बड़ा टर्मिनल है, जहां एक साथ 150 बसों का ठहराव किया जा सकता है। साथ ही कार,ऑटो, टोटो पार्किंग की विशेष सुविधा रहेगी। वाहनों का सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा है। बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा मुहैया के लिए लिफ्ट,एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, स्नानागार, 85 दुकानें और फ़ूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply