रांची कैबिनेट की बैठक आज, मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में होगी मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी बैठक बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि रिलीज किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर ।

फिलहाल दो माह से इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं की राशि का लंबित है भुगतान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव पर भी लग सकती है
हर पंचायत के 4 बच्चों को मिलेगा मौका
विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान झारखंड की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप कराई जाएगी। हर पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर दिया जायेगा। इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार का छात्रवृत्ति भी मिलेगा साथ ही आठ सप्ताह के इस कार्यक्रम में छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा। इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा। यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी। इसमें राज्य के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा।