देवघर जिला के मधुपुर में दिनदहाड़े प्रिंसिपल की हुई हत्या पर चंद शेखर रावण ने लिया संज्ञान। हत्या मामले में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंदशेखर रावण ने एक्स पर हत्या का वीडियो शेयर करते हुए लिखा

झारखंड के मधुपुर भेड़वा नवाडीह में दलित शिक्षक एवं समाजसेवी संजय दास जी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या अत्यंत दुखद एवं दंडनीय है। यह घटना समाज में बढ़ती अराजकता का उदाहरण है।संजय दास जी शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित व्यक्ति थे, उनकी हत्या केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरी क्षति है। ऐसी घटनाएं न केवल दलित समाज बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए चिंता का विषय हैं। मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी से मांग करता हूँ कि इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, और मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।