देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं और शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से शहर में वाहनों के प्रवेश और अस्थाई पड़ाव बनाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक – 23.02.2025 समय प्रातः 06:00 बजे से दिनांक : 27. 02. 2025 समय रात्रि 22:00 बजे तक नीचे अंकित निम्न स्थानों पर वाहनो का प्रवेश निषेध हेतु नो इन्ट्री जोन एवं रूट डायवर्ट बनाया जाता है। साथ ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड़ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, इस कारण मंदिर क्षेत्र के आस-पास भी नो इन्ट्री जोन, शिवबारात रूट लाईन में प्रवेश निषेध/रूट डायवर्सन तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का वाहनों का रूट लाईन / पार्किंग स्थल बनाये जाने की अति आवश्यकता प्रतीत होता है। प्रस्तावित रूट चार्ट निम्न प्रकार है।
