देवघर जिला के सारवां थाना क्षेत्र के बिशनपुर में “बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद ग्रामीणों का फुटा गुस्सा।

NH 114A देवघर सारठ मुख्य मार्ग बिसनपुर के पास सड़क को किया जाम । मामले में नाबालिक बच्चे के पिता ने सारवां थाना ने लिखित आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया मृतक के पिता सुरेन्द्र दास (35 वर्ष) ने कहा कि आज ( 29/05/2025) को समय दिन के करीब 10.00 बजे कुन्दन सिंह उम्र करीब १५ वर्ष पिता महेश्वर सिंह साकिन परसोडीह थाना सारवां जिला देवघर ने मेरे दो बेटा मनीष दास उम्र करीब 12 वर्ष विरेन्द्र दास उम्र 6 वर्ष को मेरे घर से बुलाकर ले गया। कुछ देर बाद कुन्दन सिंह मेरे बेटे विरेन्द्र दास को बिस्कुट देकर घर वापस भेज दिया, बोला कि मनीष दास से काम है, तुम घर जाओ। दिन के करीब 12.00 बजे तक जब मेरा बेटा मनीष दास घर नहीं आया तो हमलोग अपने बेटे का खोजबीन करना शुरू कर दिया खोजवीन के क्रम में बबलू सिंह पिता महेश्वर सिंह ग्राम बरसोडीह ने मुझे सूचित किया कि मेरा बेटा मनीष दास बनियाडीह मिडल स्कूल में मृत पड़ा है। सूचना प्राप्त करते ही हमलोग मिल स्कूल पहुँचे तो देखा कि मेरा बेटा स्कूल के अन्दा मृत पड़ा है। हमलोग बेटे का मृत शरीर को बाहर निकाल कर रख कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया ।
गवाही नहीं देने पर बेटे की कर दी हत्या मृतक के पिता का आरोप
पीड़ित पिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले कुन्दन सिंह मुझे अपने मुकदमा मे ग्वाही देने बोला “” तो में ग्वाही देने से इनकार किया तो बोला कि गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट किये और धमकी दिया था कि गवाही नहीं दिया तो दिखा देंगे उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को कुंदन सिंह और कमल सिंह दोनोने मिलकर मार दिया ।
बीडीओ,थाना प्रभारी और स्थानीय नेता ने न्याय का दिलाने का दिया आश्वासन
सड़क जाम की सूचना पर होने पर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार, भाजपा नेता चिरंजीव यादव थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया।