देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में दिनांक 22.12.2024 को लिखित परीक्षा के पश्चात 29 एवं 30 जनवरी को आयोजित शारिरिक जांच परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशन जिला के आधिकारिक वेबसाइट
Deoghar.nic.in (https://deoghar.nic.in/notice/regarding-list-of-selected-candidates-in-chowkidar-recruitment-after-physical-test/)
पर जारी किया गया है।

इसके अलावा चौकीदार सीधी नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक जाँच परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसके पश्चात अभ्यर्थियों का RFID Technology द्वारा शारीरिक जाँच कराया गया और कुल-206 अभ्यर्थी लिखित और शारीरिक जाँच परीक्षा में सफल हुए। साथ ही समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि कुल 14 दिव्यांग अभ्यर्थियों का विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने तक परीक्षा परिणाम प्रतिक्षा सूची में रखा गया है।