झारखंड की आवाज

सीएम हेमंत सोरेन 10 वी और 12 वी के विद्यार्थीयों के बीच बांटेंगे स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल -

सीएम हेमंत सोरेन 10 वी और 12 वी के विद्यार्थीयों के बीच बांटेंगे स्कूटी, लैपटॉप और मोबाइल

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रांची झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) रांची , सीबीएसई तथा आइसीएसई की वर्ष 2025 की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा के टॉपर आज पुरस्कृत होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन सभागार आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कुल 53 टॉपर को नकद राशि लेपटॉप तथा मोबाइल देकर पुरस्कृत करेंगे। जैक बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी भी दिया जाएगा।

चयनित शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

साथ ही मुख्यमंत्री सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के तहत कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान विषय के सहायक आचार्य पद के लिए चयनित 1454 अभ्यर्थियों में से 170 अभ्यर्थियों 33 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों तथा इतने ही प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। इनकी नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुई है।

सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस वाले को मिलेगा पुरस्कार

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के।14 छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप और प्रशस्ति पत्र सौंपेंगे। स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे पुरस्कृत, अभ्यर्थियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र। सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस प्रथम स्थान लानेवाले 14 विद्यार्थियों को भी लैपटाप 49 विद्यालयों को स्वर्ण, 468 को रजत तथा 27 को कांस्य मिला विद्यालय प्रमाणीकरण योजना के तहत 49 विद्यालयों को स्वर्ण, 468 को रजत तथा 27 को कांस्य मिला है। स्वर्ण श्रेणी में आनेवाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

जैक बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम स्थान वाले को स्कूटी

जैक बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी और आकांक्षा से आइआइटी, एनआइटी में चयनित 25 छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिया जाएगा । झारखंड ई शिक्षा महोत्सव की होगी लांचिंग । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम की लांचिंग भी करेंगे। इस कार्यक्रम में पहली बार सरकारी स्कूलों में आइसीटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता कराई जाएगी।

Leave a Reply