झारखंड की आवाज

भूमाफियाओं पर सीओ की असरदार कार्रवाई हटाया गया कोनार नदी से अतिक्रमण -

भूमाफियाओं पर सीओ की असरदार कार्रवाई हटाया गया कोनार नदी से अतिक्रमण

हजारीबाग में भूमाफियाओं के एक से एक कारनामें लगातार सुर्खियों में रहते हैं, उसमें भी कटकमदाग के भूमाफियाओं की बात ही निराली है । यह प्रखंड भूमि विवाद से त्रस्त है पूरे प्रखंड क्षेत्र में भूमाफियाओं की तूती बोलती है ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जनता इनके कहर से त्राहि-त्राहि कर रही है इन माफियाओं का इतना मन बढ़ चुका इतनी हिम्मत बढ़ चुकी है कि, नदी नालों तालाबों यहां तक कि श्मसान घाटों तक को नहीं छोड़ रहे हैं हजारीबाग के शहरी क्षेत्र के नजदीक कटकमदाग अंचान्तर्गत राज्स्व ग्राम सिरसी -2 वार्ड नंबर 33 से होकर कोनार नदी बहती है जिसपर खनन माफियाओं भूमाफियाओं ने लगातार कहर बरपाया है यह कल कल सालों भर बहती है लेकिन इनके कहर से लगातार सिकुड़ रही है।भूमाफियाओं ने इस नदी की बहती धाराओं को रोक कर अतिक्रमण कर भर दिया है जिसकी सूचना संवाददाता द्वारा उपायुक्त एवं अंचलाधिकारी को मेल पर दिया गया कि कटकमदाग अंचल के ग्राम सिरसी 2 थाना नम्बर 121 के खाता संख्या 251 प्लौट सं 845 रकवा 3 एकड़ 45 डिसमील भूमि सर्वे खतियान में नदी दर्ज है।जिसका अतिक्रमण हो रहा है।

उक्त सूचना पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को कटकमदाग अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो दल बल के साथ नदी अतिक्रमण स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे नदी पर भूमाफियाओं के द्वारा ढहाये गये कहर को देखकर भौंचके रह गये तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन को बुलवाया तथा भरी दोपहरी में कड़ी धूप में स्वयं खड़ा होकर नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाया तथा नदी की अवरूद्ध की गई धारा को चलायमान कर ही रुके । इस दौरान कहा कि नदी की धाराओं को इस प्रकार कोई अवरूद्ध नहीं कर सकता यह कानूनन अपराध है इस नदी के अतिक्रमणकारियों की पहचान की जा रही है न्याय संगत कार्यवाही की जायेगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो हल्का कर्मचारी बालेश्वर प्रसाद, अंचल अमीन उपेन्द्र कुमार के अलावे कटकमदाग थाना के अरविंद कुमार पासवान दल बल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Comment