
जमशेदपुर में 17 सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों की देशव्यापी
आम हड़ताल 9 जुलाई को अहावन कि गई है, कोल्हान में दिखेगा व्यापक असर ट्रेड यूनियन सड़क पर उग्र आंदोलन करेगा। देशव्यापी मजदूर आंदोलन के तहत 9 जुलाई को कोल्हान क्षेत्र समेत पूरे भारत में हड़ताल आयोजित की जाएगी। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र कर्मचारी महासंघों के संयुक्त मंच ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. जमशेदपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में मंच के नेताओं ने बताया कि यह हड़ताल मजदूरों के अधिकारों की रक्षा, चार श्रम संहिताओं की वापसी और श्रमिकों के शोषण के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की शुरुआत होगी । मंच ने जानकारी दी कि पहले यह ह़ताल 20 मई को
प्रस्तावित थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई जघन्य घटना के बाद उत्पन्न संवेदनशील स्थिति को देखते हुए इसे स्थंगित कर 9 जुलाई को पुनर्निधारित किया गया। इसके बाद से मजदूर संगठनों द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर जनजागरूकता अभियान, प्रचार- प्रसार और जनसंपर्क कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे
हैं l