झारखंड की आवाज

Sawan Mela। बाबा बैद्यनाथ धाम में पहली सोमवारी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ -

Sawan Mela। बाबा बैद्यनाथ धाम में पहली सोमवारी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम (Bedhynath Dham) में सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़। सोमवार को बाबा पर जलाभिषेक को लेकर रविवार रात्रि से ही श्रद्धालु लाइन में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

सुबह चार बजे बाबा का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हुआ और श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक कर रहे हैं। पूरा देवघर (Deoghar) केसरिया रंग से पटा हुआ है। और बोल बम के नारे से गुजमान हैं। सावन की पहली सोमवारी एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक करेंगे।

सावन के पहले दिन और दूसरे दिन भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया है।

तीसरे दिन आज श्रद्धालुओं की कतार बरमसिया चौक तक पहुँची, जिसके पश्चात अहले सुबह 04:27 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। इसके अलावा जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,53,394 है। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 43,538, आंतरिक अर्घा से 1,09,856 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।

सावन के चौथे दिन और पहली सोमवारी लाइन पहुंची चमारीडीह

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के चौथे दिन प्रथम सोमवारी को प्रातः 04:12 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। साथ ही रात्रि से कतारबद्ध श्रद्धालुओं की कतार आज चमारीडीह पुल तक पहुची। इसके अलावा जलार्पण शुरू होते शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Comment