देवघर झारखंड का एकमात्र एम्स देवघर एम्स जो देवघर जिला मुख्यालय से 12 किलोमिटर की दूरी पर देवीपुर में स्थित है।

यहां झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार और बंगाल के सीमावर्ती जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते हैं। हालांकि देवघर एम्स में ओपीडी चालू है यहां बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन भी हो रहा है, लेकिन गंभीर बीमारियों से पीड़ित इमरजेंसी ईलाज हेतु मरीजों को प्राइवेट क्लीनिक या दूसरे शहरों का रुख करना पड़ रहा है। क्योंकि अब तक यहां इमरजेंसी सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई है। जो मरीज सक्षम हैं वे तो बाहर इलाज करा लेते हैं लेकिन जो सक्षम नहीं हैं उन्हें सिर्फ एम्स पर ही भरोसा है ऐसे मरीज प्रतिदिन इस उम्मीद में एम्स आते हैं कि उनकी बीमारी का इलाज यहां हो जाएगा। मंगलवार को एम्स में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली वही लोगों का कहना है कि यहां जल्द से जल्द इमरजेंसी की भी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।