झारखंड की आवाज

साइबर अपराधी ने देवघर डीसी के नाम पर बनाया फेसबुक आईडी , डीसी ने कहा.... -

साइबर अपराधी ने देवघर डीसी के नाम पर बनाया फेसबुक आईडी , डीसी ने कहा….

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने साईबर अपराध के प्रति जिलावासियों को जागरूक और सतर्क करते हुए कहा है की आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं, क्योंकि वर्तमान समय में यह माध्यम सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल व सशक्त माध्यम बन चुका है। आज के समय में किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साईट से हर व्यक्ति जुड़ा है। सोशल मीडिया ने जिस तेजी लोगों के जीवन में अपनी जगह बनाई है, उसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। तात्पर्य है कि जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने लगता है।

फेसबुक पर मैसेज, लिंक या रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें

वर्तमान समय में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है। हर रोज किसी न किसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट का क्लोन बनाकर अनजान लोगों के साथ-साथ रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेज व लिंक भेजकर अपने खाते में ऑनलाइन रुपये मांगते है या एकाउंट हैक करते हैं। ऐसे में डीसी देवघर या उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा जैसे अन्य नाम के एकाउंट से किसी भी तरह का कोई फेसबुक पर मैसेज, लिंक या रिक्वेस्ट आदि आने पर सावधान रहें और तुरंत इसकी सूचना साइबर थाना या निकटतम थाने को दे, ताकि साइबर सेल की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा सके। वर्तमान में जिलावासियों से फेसबुक एकाउंट से उपायुक्त की फोटो लगाकर पैसे मांगने का मामला संज्ञान में आया, जिसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को साईबर थाना में एफआईआर दर्ज करने का निदेश दिया

Leave a Reply