झारखंड की आवाज

उदय साव ह*त्याकांड का मुख्य आरोपी दानिश गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा -

उदय साव ह*त्याकांड का मुख्य आरोपी दानिश गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हजारीबाग // पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उदय साव हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं कुख्यात अपराधी दानिश इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। दानिश इकबाल पर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और बम हमले जैसे कई गंभीर आरोप हैं। उसे हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के नगवा हवाई अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 05-06 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड और बिहार में सक्रिय उत्तम यादव गिरोह का सदस्य दानिश इकबाल नगवा टोल प्लाजा के आसपास देखा गया है। सूचना की पुष्टि के बाद लोहसिंघना थाना प्रभारी और सशस्त्र बलों की टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की और संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान मो० दानिश इकबाल (उम्र 23 वर्ष), पिता स्व. मो० इकबाल हैदर, निवासी रमना मोहल्ला, थाना शेरघाटी, जिला गया (बिहार) के रूप में दी। पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तम यादव, शक्ति गिरी उर्फ साईको टाइगर और फोटो खान के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन करता है।

दानिश ने स्वीकार किया कि दिसंबर 2024 में हजारीबाग में उदय साव की गोली मारकर हत्या उसी के गिरोह द्वारा की गई थी। इसके अतिरिक्त, बिहार के गया जिले में अनवर अली की हत्या, गुरुआ थाना क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के श्रमिकों पर हमला और डॉ. तपेश्वर प्रसाद के क्लिनिक पर बम फेंककर हमला भी इसी गैंग द्वारा किया गया था।

जब्त सामग्रियाँ: फर्जी आधार कार्ड (1), फर्जी पैन कार्ड (1), मोबाइल फोन (4), सिम कार्ड (11), वाई-फाई राउटर (1), नोटबुक और अन्य दस्तावेज, असली और फर्जी आईडी दस्तावेज

दानिश इकबाल के विरुद्ध झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज 8 संगीन मामले सामने आए हैं, जिनमें हत्या, विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट और संगठित अपराध की धाराएं शामिल हैं।

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने अपने बयान में कहा है कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply