झारखंड की आवाज

डीसी ने +2 विद्यालय, केन्दुआ का किया निरीक्षण , 3 एकड़ भूमि चिन्हित करने का दिया आदेश -

डीसी ने +2 विद्यालय, केन्दुआ का किया निरीक्षण , 3 एकड़ भूमि चिन्हित करने का दिया आदेश

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर उपायुक्त ने देवीपुर प्रखंड अंतर्गत +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, केन्दुआ का निरीक्षण कर बच्चों की सुविधा व विद्यालय की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की सुविधा और शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति और भवन की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि नए स्कूल हेतु 03 एकड़ जमीन चिन्हित करे, ताकि नए भवन का निर्माण चिन्हित स्थल पर कराया जा सके। आगे उपायुक्त ने स्कूल के लिए एक नए भवन की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए एक उपयुक्त स्थान का चयन करना महत्वपूर्ण है, ताकि छात्रों को आने-जाने में आसानी हो और स्कूल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि स्कूल के भवन का निर्माण इस तरह से किया जाना चाहिए कि यह छात्रों और शिक्षकों के लिए सुरक्षित और आरामदायक हो।

Leave a Comment