झारखंड की आवाज

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को देर रात डीसी ने रूट लाइन का किया निरीक्षण -

श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी को देर रात डीसी ने रूट लाइन का किया निरीक्षण

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar Sawan Mela News सावन में की दो सोमवारी सफलता पूर्वक संपन्न हो गया । तीसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने को लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है और देर रात देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर से लेकर कावरिया रूट लाइन और दुम्मा बॉर्डर तक जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा (Naman Priyesh Lakda) ने निरीक्षण किया जहां जो भी कमियां दिखी उसे जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया। साथ सुबह 4 बजकर 6 मिनट में मंदिर का पट खुला और जलार्पण शुरू हुआ।

देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा निरीक्षण करते हुए

कांवरिया की लाइन कुमेंठा तक जा पहुंची है और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सावन की पहली और दूसरी सोमवारी जिस प्रकार से पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया । तीसरी सोमवारी को भी लगभग 3 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे।

http://Sawan Mela Deoghar । बाबा बैद्यनाथ धाम में दूसरी सोमवारी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- Bkd News Jharkhand https://bkdnewsjharkhand.com/crowd-of-devotees-gathered-at-baba-baidyanath-dham-on-the-second-monday/

बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर से लाइव 👇👇👇

Leave a Comment