
देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्थायी तौर पर एम्स से कुछ दूरी पर रामूडीह गांव में स्थित छात्रावास में केंद्रीय विद्यालय चालू करने से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने एम्स परिसर समीप चिन्हित भूखंड में केंद्रीय विद्यालय के स्थाई भवन के निर्माण को लेकर किए जाने वाले कार्यों हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश। साथ ही अस्थाई चिन्हित भवन के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया, ताकि भवन का उपयोग इस दौरान उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता, एम्स के डिप्टी डायरेक्टर एडमिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रभारी प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय मधुपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।