
Deoghar उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास एवं सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में उप विकास आयुक्त ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं के स्थानांतरण (transition) की निगरानी प्रणाली को बेहतर किया जाए और 80% ट्रांजिशन लक्ष्य प्राप्त किया जाएं। साथ ही विद्यालयों में शौचालय की स्वच्छता और उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए 100% शौचालय लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कमजोर प्रदर्शन वाले सूचकांकों को कम कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, तकनीक और व्यावसायिक प्रशिक्षण को पाठ्यक्रम में शामिल करने, समीक्षा बैठकों के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार करने, कमजोर प्रदर्शन वाले छात्रों की पहचान कर मूलभूत ज्ञान का परीक्षण कराने के निर्देश दिया गया।
जूनियर इंजीनियरों को स्थल भ्रमण कर सटीक और वास्तविक डेटा प्रस्तुत करने का निर्देश
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने “प्रोजेक्ट रेल” योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुधार के निर्देश दिए गए ताकि जनांकिकीय संकेतकों में बेहतरी लाई जा सके। विद्यालयों में उपस्थिति और आरटीई (RTE) अनुपालन की निगरानी करने पर बल दिया गया। उपविकास आयुक्त ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और ट्रांजिशन दर सुधार के लिए नवाचारी प्रयास साझा करने की बात कही और उनके कार्यान्वयन में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा आधारभूत संरचना के संदर्भ में FHTC योजनांतर्गत जूनियर इंजीनियरों को स्थल भ्रमण कर सटीक और वास्तविक डेटा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। सभी संबंधित जानकारी को गूगल शीट पर अद्यतन करने का निर्देश दिया, जिसमें बीडीओ व जेई की टिप्पणियां शामिल होंगी।
ओडीएफ+ स्थिति को अद्यतन करने से पूर्व VWSC द्वारा बैठक कर जमीनी हकीकत का सत्यापन
साथ ही ओडीएफ+ स्थिति को अद्यतन करने से पूर्व VWSC द्वारा बैठक कर जमीनी हकीकत का सत्यापन अनिवार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, एक गांव को मॉडल गांव के रूप में चयनित कर सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने और पीएचईडी के सहयोग से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आगे प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के अंतर्गत 100% लक्ष्य प्राप्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही सामाजिक विकास के क्षेत्र में, निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों (RF-SHGs) को पुनः सक्रिय कर उन्हें 100% क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान (PM Disha) से जुड़े लंबित आंकड़ों को सुधारने हेतु नीति आयोग को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही फाइनेंशियल मैनेजमेंट डैशबोर्ड (FMD) के अंतर्गत 100% लक्ष्य प्राप्त करने हेतु विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित करने, फील्ड स्टाफ के भुगतान से जुड़ी समस्याओं को दूर करने तथा JSLPS के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्यों की पूर्ति करने का निर्देश दिया गया।
एमटीसी केंद्रों में प्रत्येक बेड पर एक महिला सुपरवाइजर (LS) की नियुक्ति करने का निर्दश
इसके अलावा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने एमटीसी केंद्रों में प्रत्येक बेड पर एक महिला सुपरवाइजर (LS) की नियुक्ति करने का निर्दश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की BTT टीम को भी इसमें सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सड़क निर्माण विभाग से संबंधित चर्चा में भारतनेट परियोजना के अंतर्गत जिन सड़कों पर निर्माण कार्य के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हुई है, उन सभी सड़कों की सूची तैयार कर समाधान की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आगे उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभागों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि अगली समीक्षा बैठक से पूर्व सभी लक्ष्यों में 100% प्रगति सुनिश्चित की जाए और सभी स्तरों पर सक्रिय समन्वय एवं नवाचार के साथ कार्य किया जाए।