देवघर स्थानीय रैयतों के समूह ने नगर निगम परिसर स्थित कार्यालय में निगम आयुक्त से मुलाकात कर बाघमारा के ग्रामीण एवं सोलह आना रैयत ने ज्ञापन सौंपकर स्थानीय रैयत को प्राथमिकता के आधार पर दुकान आवंटन करने का मांग किया है ।

साथ ही कहा कि इस ग्राम के गोचर जमीन एवं जमाबन्दी जमीन पर अंतर्राज्य बस स्टैण्ड का निर्माण कराया गया है। जिस कारण हम सभी का खेतीहर जमीन व गौचर जमीन अधिग्रहित हुआ है। साथ ही साथ बस स्टैण्ड परिसर में ही स्थायी दुकान व स्टॉल का निर्माण भी कराया गया है। जिसका आवंटन झारखण्ड सरकार द्वारा नियम एवं शर्तों के साथ किया जाना है। इस संदर्भ में हम सभी सोलह आना रैयत का कहना है कि उक्त दुकानों के आवंटन में हम सभी ग्रामिणों को प्राथमिकता के तौर पर स्थायी दुकान व स्टॉल का आवंटन किया जाए, ताकि उक्त जमीन पर बने दुकान व स्टॉल से हम सभी लाभान्वित होकर भरण-पोषण कर सके। साथ ही ग्रामीणों ने इसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, उपयुक्त और एसडीओ को दिया । मौके पर दिनेश महथा, विनय कुमार यादव, रामरेख यादव, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद यादव, सौरव कुमार, सागर कुमार, पिंटू यादव, सुमन यादव, आशुतोष यादव, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, रविंद्र यादव, डमरु यादव, मनोज कुमार, सुमित कुमार, महेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, प्रकाश यादव, पंकज दास , उमेश यादव, लक्ष्मण राणा, मुकेश दास, मोनू पंडित, निर्मला देवी, श्याम राणा, नंदकिशोर दास, राजेश दास, चुनचुन यादव , राजा कुमार सहित 46 रैयत शामिल थे।